फरीदाबाद : मामला पल्ला थाने के क्षेत्र हरकेश नगर का है। जहां पर दो भाइयो की बीच किसी बात को लेकर बातविवाद हो गया। और बात इतने बढ़ गए कि बड़े भाई ने फांसी लगा ली और छोटा भाई नहर में खुद गया। बड़े भाई को स्थानीय लोगो द्वारा लटकता देख फांसी से उत्तार लिया गया और पास की हॉस्पिटल में दाखिल करवा दिया गया। डॉक्टर ने हालत को गंभीर बताते हुई बड़े भाई को दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटल सबदर गंज में रेफेर कर दिया गया।
छोटा भाई जो नहर में कूदा था। जब इसकी सूचना थाना पल्ला प्रभारी को मिली, योगेश मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया। गोताखोर और दमकल विभाग के कर्मचारी मुकेश की तलाश कर रहे हैं। अभी इस मामले में कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।
बड़े भाई का नाम दिलीप और छोटे भाई का नाम मुकेश बताया जा रहा है। दोनों भाइयो की बीच कई दिनों से किसी बात विवाद को लेकर विवाद चल रहा था जिस कारण दोनों भाइयो ने ये कदम उठाया।