Bharat Vritant

उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हाथरस के सासनी थाना इलाके में सामने आया है। जहां बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की थी।

सासनी थाना इलाके के नौजरपुर में गांव पिता अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान चार लोग मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद घायल पिता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। फायरिंग के बाद खेत में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *