BHARAT VRITANT

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद ओवल ऑफिस में कामकाज संभाला और एक्शन में आ गए। शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ही घंटों बाद डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को पलट दिया। बाइडन ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका की वापसी की घोषणा की है। बाइडन का कहना है कि हम एक तरह से जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने जा रहे हैं, जो हमने अब तक नहीं किया है।

बाइडन ने बदले ट्रंप के ये 8 फैसले –
कोरोना महामारी को कंट्रोल करने के लिए फैसला।
आम लोगों को बड़े स्तर पर आर्थिक मदद देने का ऐलान।
पेरिस क्लाइमेट चेंज के मसले पर अमेरिका की वापसी।
नस्लभेद को खत्म करने की ओर कदम।
बॉर्डर पर दीवार बनाने के फैसले को रोका, फंडिंग भी रोक दी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटने के फैसले को रोका।
ट्रंप प्रशासन द्वारा जिन मुस्लिम देशों में बैन लगाया था, उसे वापस लिया।
स्टूडेंट लोन की किस्त वापसी को सितंबर तक टाला गया।

बाइडन ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन पर लाने का वादा किया है। वहीं, वैज्ञानिकों का कहना है कि जीवाश्म ईंधन का बड़े पैमाने पर उपयोग करके और ग्लोबल वार्मिंग के सबसे विनाशकारी प्रभावों से बचने के लिए आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *