Gold Smuggling सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव एक नए विवाद में फंस गई हैं। उनकी कंपनी को कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (KIADB) से 12 एकड़ सरकारी जमीन आवंटित की गई थी, जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं।

कैसे मिली 12 एकड़ सरकारी जमीन?
रान्या राव, क्सिरोदा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं, जिसे 2023 में टुमकुरु के पास शिरा औद्योगिक क्षेत्र में यह जमीन दी गई। यह मंजूरी 2 जनवरी 2023 को राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी (SLSWCC) की बैठक में दी गई थी। कंपनी ने 138 करोड़ के निवेश और 160 नौकरियां सृजित करने का प्रस्ताव दिया था, जिसके आधार पर यह जमीन आवंटित हुई।
क्या राजनीतिक दबाव में हुआ जमीन आवंटन?
सूत्रों के मुताबिक, बिना राजनीतिक और प्रशासनिक समर्थन के इतनी बड़ी सरकारी जमीन पाना आसान नहीं होता। सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रभावशाली राजनेताओं ने इस जमीन को मंजूर करवाने में भूमिका निभाई? KIADB का कहना है कि जब यह जमीन दी गई थी, तब राज्य में BJP की सरकार थी।
जमीन आवंटन में गड़बड़ी या महज संयोग?
अब जब CBI ने गोल्ड तस्करी मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है, तो यह भी जांच का हिस्सा बन सकता है कि इस जमीन आवंटन में कोई गड़बड़ी हुई थी या यह महज एक संयोग था। सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।