हरियाणा सरकार इस बजट सत्र में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने जा रही है। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा में बढ़ते जबरन धर्मांतरण के मामलों को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है। इस जघन्य अपराध को रोकने के लिए विधानसभा से कानून पास कराने की तैयारी की जा रही है। इस बजट सत्र में दो कड़े कानून हरियाणा सरकार लाने जा रही है। पहला जबरन धर्मांतरण कराने वालों को कड़ी से कड़ी सजा के लिए और दूसरा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से ही भरपाई कराने के लिए कानून।