छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है. वहीं इस घटना में एक आईटीबीपी जवान की भी मौत हो गई है. घटना नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में हुई. यहां नक्सलियों ने आईईडी बिछाया था. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईईडी विस्फोट हुआ है. इसकी चपेट में आने से आईटीबीपी के एक जवान की मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि जिले के कोहकमेटा इलाके में नक्सलियों ने आईईडी बिछाई थी, जिसमें विस्फोट हुआ था. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के जरिए बिछाई गई आईईडी में हुए विस्फोट की चपेट में हेड कॉन्स्टेबल रामतेर मंगेश आ गए थे. वहीं रामतेर मंगेश की मौत हो चुकी है. यह घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि मंगेश महाराष्ट्र में नागपुर के रहने वाले थे. घटना के दौरान भारत-तिब्ब्त सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का दल एक अभियान पर था.