बिहार में मंगलवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में नए 17 मंत्रियों को शामिल किया गया है, जिसमें भाजपा के 9 और जदयू के 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। सबसे पहले भाजपा एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने उर्दू में शपथ लिया। इसके अलावा भाजपा के विधायक नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम और नारायण प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं जदयू से श्रवण कुमार, लेसी सिंह, मदन सैनी, महेश्वर हजारी, संजय कुमार झा, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने शपथ ली।
वहीं दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने भी मंत्री पद का शपथ लिया है। नीरज कुमार चार बार से विधायक हैं। वहीं एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम ने मुझे अपनी सरजमीं पर सेवा के लिए भेजा है। मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा।
पटना के बाढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू खुलकर मैदान में आ गए हैं। उन्होंने बीजेपी नेतृत्व पर सवाल खड़े किये हैं। ज्ञानू ने कहा कि अज्ञानी लोगों को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं क्षेत्र का भी ख्याल नहीं रखा गया है। एक ही जिले से कई लोगों को मंत्री पद दिया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है।