पूर्व क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में घबराहट के चलते कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए तीन बदलाव किए, जिसमें मोहम्मद सिराज और लोकेश राहुल की जगह आकाश दीप और शुभमन गिल को शामिल किया गया, जबकि कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन को मौका मिला।

टीम में तीन बदलाव: क्या यह घबराहट का संकेत?
गावस्कर ने टॉस के बाद कहा, “यह भारतीय टीम का घबराहट में लिया गया फैसला लगता है। आप अक्सर टीम में तीन बदलाव नहीं करते हैं।” भारत पहले टेस्ट में आठ विकेट से हारने के बाद तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई थी।

वॉशिंगटन की बल्लेबाजी पर ज्यादा भरोसा
गावस्कर ने कहा, “जब तक कोई चोट का मुद्दा न हो, मैं बहुत कम टीमों को तीन बदलाव करते देखता हूं। वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करने से साफ होता है कि टीम अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित है। उनकी गेंदबाजी से ज्यादा, निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी की जरूरत महसूस की जा रही है। हालांकि, न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ कुलदीप यादव को चुनना बेहतर विकल्प होता क्योंकि उनकी गेंद वामहस्त बल्लेबाजों के लिए बाहर की तरफ जाती है।”

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कीवी कप्तान टॉम लाथम ने बताया कि उनकी टीम में मैट हेनरी के चोटिल होने के कारण एक फोर्स्ड बदलाव किया गया है, उनकी जगह मिचेल सैंटनर को टीम में शामिल किया गया है।

पुणे में भारत के प्रदर्शन के आंकड़े
महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, पुणे में भारत ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं। 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 333 रन से हार मिली थी, जबकि 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पारी और 137 रनों से जीत दर्ज की थी।