BHARAT VRITANT

Kanpur News कानपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां नशे में धुत डंपर चालक ने बाइक सवार को 8 किलोमीटर तक घसीटा। इस हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

डंपर के नीचे फंसा बाइक सवार- Kanpur News

घाटमपुर थाना क्षेत्र के तिलसड़ा मोड़ के पास, एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार और उसकी बाइक डंपर के नीचे फंस गए। नशे में धुत डंपर चालक ने बिना रुके बाइक सवार को 8 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे शव और बाइक का केवल कचरा रह गया।

पुलिस को देख डंपर छोड़कर भागा चालक- Kanpur News

राहगीरों ने डंपर को युवक को घसीटते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डंपर का पीछा किया, लेकिन चालक घाटमपुर के वीरपुर गांव के पास डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर बाइक और शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।

हाइवे पर लगा चार किलोमीटर लंबा जाम- Kanpur News

हादसे के बाद कानपुर-सागर हाईवे पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने पीएनसी क्रेन की मदद से यातायात बहाल किया। इस दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी मची रही।

मृतक की पहचान जारी- Kanpur News

पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक की नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की पहचान की। बाइक शुभम द्विवेदी के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो गोविंद नगर दबौली का निवासी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बाइक कौन चला रहा था। पुलिस मृतक की पहचान और फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी है।

दर्दनाक मौत से दहला क्षेत्र- Kanpur News

यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए झकझोर देने वाला था। बाइक सवार का शव इतनी बुरी हालत में मिला कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।