केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर पिछले 50 दिनों से किसान लगातार अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है.
राहुल गांधी ने कहा, सरकार सिर्फ किसानों को नजरअंदाज ही नहीं कर रही बल्कि वो उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही है क्योंकि वो अपने दो-तीन दोस्तों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं. मोदी सरकार किसानों की जमीन, उनकी उपज लेकर उसे अपने दो-तीन दोस्तों को देना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा, आप किसानों को दबा रहे हो, मुट्ठी भर उद्योगपतियों की मदद कर रहे हो, जब कोरोना आता है तब आप आम आदमी की मदद नहीं करते. राहुल गांधी ने पूछा, आप किसके प्रधानमंत्री हैं, भारत के लोगों के या दो-तीन बिजनेसमैन के?
壯陽藥 राहुल गांधी ने कहा, किसान जो कर रहे हैं मुझे उस पर गर्व है और मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं. सरकार को ये कानून वापस लेने पड़ेंगे, मैंने जो कहा उसे याद रखना.
गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय तमिलनाडु दौरे पर हैं. जहां उन्होंने पारंपरिक खेल ‘जल्लीकट्टू को करीब से देखा. पोंगल के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ द्रमुक की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केएस अलागिरी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी भी मौजूद थे.