Bharat vritant

सीएम नीतीश के विकास कार्य से प्रभावित होकर गुरुवार को एलजेपी के दिग्गत नेताओं समेत कुल 206 नेता एलजेपी छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए. जेडीयू में शामिल होने के बाद एलजेपी नेता केशव सिंह ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एलजेपी नेता केशव सिंह ने कहा कि चिराग ने जितने घोटाले किए हैं, उसका पास सबूत मेरे है. जल्द मैं उनका कच्चा चिट्ठा खोलूंगा.

उन्होंने कहा कि आज जिस तरह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद जी जेल में सड़ रहे हैं. ठीक उसी तरह चुनाव के समय सीएम नीतीश को जेल भेजने की बात कहने वाले चिराग का इंतजार बेउर और तिहाड़ जेल कर रहा है.

केशव सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिराग ने आयकर घोटाला किया है. उन्हें जो फण्ड मिलता है, उन्होंने उसमें भी घोटाला किया है. ये आदमी पार्टी नहीं बिजनस चला रहा है. एलजेपी के बारे में लोग सोचते हैं कि दलितों की पार्टी है, दलित की पार्टी रहती तो पैसे नहीं वसूले जाते. उन्होंने सदस्यता के नाम पर, इश्तेहार देने के नाम पर पैसों का घोटाला किया है.

उन्होंने कहा कि ये आदमी नेता नहीं ठग है. इस ठग को मज़ा चखाने के लिए मैं संकल्प लेता हूँ कि जल्द उनका कच्चा चिट्ठा खोलूंगा. आज मैं केवल 206 साथियों को लेकर आया हूँ लेकिन अगले महीने की 18 तारीख को एलजेपी में जो बचे हुए हैं उन्हें भी मैं जेडीयू में लेकर आऊंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *