BHARAT VRITANT

Lucknow News लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करने के बाद पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई। राखी राठौर ने बताया कि उनके घर पर अज्ञात हमलावरों ने 30 दिसंबर को उनके पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या कर दी थी। हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि हत्या करने वाली राखी खुद अपने प्रेमी धर्मेंद्र राठौर के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दी थी।

प्यार के चक्कर में हत्या की साजिशLucknow News

पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि राखी का अपने पति शत्रुघ्न से विवाद था, क्योंकि उसकी पत्नी का अवैध संबंध धर्मेंद्र से था। जब शत्रुघ्न को इस बारे में पता चला, तो उसने धर्मेंद्र और उसकी सास को मारने की साजिश रची। 30 दिसंबर की रात, धर्मेंद्र, उसके भाई अंकित और उनके साथी रंजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटे ने मिलकर शत्रुघ्न का गला घोंटकर हत्या कर दी।

आरोपियों की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत– Lucknow News

पुलिस ने घटना के बाद राखी, धर्मेंद्र और अंकित को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में आगे की जांच जारी है, जिसमें पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों और बच्चों ने इस हत्या के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी, जिससे मामले का पर्दाफाश हुआ।

अभी हाल ही में हुआ एक और हत्याकांडLucknow News

लखनऊ में इस हत्या से पहले एक और खौफनाक घटना घटी थी, जिसमें एक बेटे ने अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी अरशद ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि मोहल्ले वालों के डर से उसने यह हत्या की, क्योंकि उसे लगता था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसकी मां और बहनें सुरक्षित नहीं रह पाएंगी।