भारत में कोरोनावायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकारों से सख्ती बरतने और दूसरी लहर पर लगाम लगाने के निर्देश दे रही है। हालांकि, राज्य सरकारों में खुद भाजपा के ही मंत्री केंद्रीय नेतृत्व की अपील को नहीं मान रहे हैं। ताजा वाकया मध्य प्रदेश का है, जहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कोरोनावायरस के मुद्दे पर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने रिपोर्टरों से बातचीत के दौरान लोगों को कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करने की सलाह तो दी, लेकिन खुद ही लापरवाही करते दिखे। दरअसल, मीडिया के जरिए आम जनों तक अपना संदेश पहुंचाने के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने खुद ही मास्क नहीं लगाया था।
हालांकि, उन्होंने अपने संदेश में कहा, “हम जैसे लापरवाह हो गए हैं, इस मास्क के प्रति, सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति। लापरवाह न रहें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें। दूरियां बनाकर रखें।” मजेदार बात यह है कि जिस वक्त वे मीडिया से बात कर रहे थे, उस दौरान पीछे खड़े उनके समर्थक भी बिना मास्क के खड़े थे और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था।
बताया गया है कि इससे पहले रतलाम पहुंचने के बाद नरोत्तम मिश्रा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया था। यहां उन्होंने लोगों के पास खड़े होकर उनसे हाथ मिलाया और आधे-अधूरे मास्क पहने लोगों से मालाएं भी पहनीं। इसके अलावा खाना खाने के दौरान भी कई समर्थक उनके पास ही सट कर बैठे और किसी ने भी मास्क नहीं पहना।
यह पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री पर कोरोना गाइडलाइंस न मानने के आरोप लगे हैं। इससे पहले पिछले साल सितंबर में नरोत्तम मिश्रा कुछ कार्यक्रमों में बिना मास्क के नजर आए थे। पहले तो उन्होंने दमदारी से मास्क न लगाने की बात कह दी थी। जब उनसे पूछा गया कि वे मास्क क्यों नहीं लगाते तो उन्होंने कहा कि मैं किसी कार्यक्रम में नहीं पहनता, क्या होता है इससे? हालांकि, इस पर जब विवाद बढ़ा तो गृह मंत्री ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है, इसलिए कभी-कभी मास्क नहीं लगाते।