महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज भंडारा जिला अस्पताल जाएंगे। महाराष्ट्र के भंडारा में नौ जनवरी को देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। रात दो बजे भंडारा के जिला अस्पताल के बीमार नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत हो गई। यूनिट से सात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया। उन्होंने इसे हृदय विदारक हादसा करार दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस हादसे को दर्दनाक बताया। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि वह मृतकों और घायलों के परिजनों को हरसंभव मदद मुहैया कराएं। अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी दुख जताया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस हादसे को लेकर बातचीत की।साथ ही, मामले की जांच एनएफएससी की टीम के द्वारा करवाने के आदेश दिए हैं।