BHARAT VRITANT

Maharashtra News कॉमेडियन कुणाल कामरा एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते मुश्किल में फंस गए हैं। अब मुंबई पुलिस ने उन्हें समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया है।

पुलिस ने घर और व्हाट्सएप पर भेजा समन

जानकारी के मुताबिक, कुणाल कामरा फिलहाल महाराष्ट्र से बाहर हैं। इस वजह से मुंबई पुलिस ने उन्हें व्हाट्सएप के जरिए भी समन भेजा है। इसके अलावा, पुलिस ने नोटिस की एक फिजिकल कॉपी भी उनके घर पर भेजी और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इसकी सूचना दी गई।

आज सुबह 11 बजे पेश होने का आदेश

मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि खार पुलिस ने कुणाल कामरा को मंगलवार सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है। पहले, MIDC पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडी शो में दिए गए बयान के आधार पर कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसे बाद में खार पुलिस को सौंप दिया गया।

“माफी नहीं मांगूंगा” – कुणाल कामरा का जवाब

विवाद बढ़ने के बाद कुणाल कामरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ कहा कि वह किसी भी हाल में माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा,
“मैं इस भीड़ से नहीं डरता और न ही अपने बिस्तर के नीचे छिपकर मामले के शांत होने का इंतजार करूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान वही हैं जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में दिए थे।

कुणाल कामरा के बयान पर क्यों मचा बवाल?

मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के बोल बदलकर एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। इस दौरान उन्होंने ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

रविवार रात बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के बाहर जमा हो गए, जहां क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ भी की।

FIR में कौन-कौन सी धाराएं जोड़ी गईं?

मुंबई के MIDC थाने के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के कुणाल कामरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 353(1)(B) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की जांच अब खार पुलिस को सौंपी गई है।