Maharashtra News स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना अपने शो इंडिया गॉट लेटेंट में हुए विवाद को लेकर आज पुलिस के सामने पेश हुए। महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें समन भेजा था, जिसके तहत उन्हें सभी आरोपों पर सफाई देनी थी।

पहले दो समन पर नहीं हुए थे पेश
समय रैना को पहले 17 और 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए वे नहीं आ सके थे। इसके चलते साइबर पुलिस ने उन्हें तीसरी बार समन जारी किया था।
अरेस्ट वारंट से बचने के लिए पहुंचे पुलिस स्टेशन
समय रैना आज नवी मुंबई साइबर ब्रांच में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस से दूरी बनाए रखने के चलते उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने की संभावना थी, जिससे बचने के लिए उन्होंने आज हाजिरी दी। अब पुलिस उनके बयान के आधार पर मामले की आगे जांच करेगी।