Bharat Vritant

पहाड़ों में बर्फबारी व शीतहलर के चलते मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे कुछ इलाकों में ओले के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत अन्य जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई गई है। अगले 24 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई इलाकों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। दक्षिणी तेलंगाना और ओडिशा के दक्षिणी तटीय हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है। जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात शुरू होने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 25 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई। रहेगा। सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में आंधी और बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बसंत ऋतु के आगमन के साथ फरवरी के दूसरे हफ्ते से ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर नहीं चली है, जिससे अधिकतर शहरों में दिन का तापमान इन दिनों सामान्य से अधिक है। 21 को प्रदेश के ऊंचे व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना है और निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। 22 फरवरी को अधिक बर्फबारी व बारिश की संभावना है। वहीं आज पुडुचेरी में भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव हो गया है। वहीं, देश की पूर्वोत्तर हिस्सों समेत सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों, झारखंड, ओडिशा छत्तीसगढ़, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी कुछ स्थानों गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। चमोली के लिए फरवरी के आखिरी सप्‍ताह में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई। आगामी 25 से 28 फरवरी तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 25 व 26 फरवरी को चमोली जनपद में कहीं-कहीं 1-2 सेमी तक बारिश और 10-20 सेमी तक बर्फबारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *