BHARAT VRITANT

Mumbai News मुंबई के कुर्ला में हुए दर्दनाक बस हादसे के बावजूद ड्राइवरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) उपक्रम के ड्राइवरों का शराब खरीदते और पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कुर्ला हादसे के बाद सामने आया है, जिसमें सात लोगों की जान चली गई थी और 42 लोग घायल हुए थे।

एक हफ्ते में ड्राइवरों की लापरवाही के चार वीडियो वायरल- Mumbai News

BEST के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हफ्ते ड्राइवरों की लापरवाही के चार वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में ड्राइवर को ड्राइविंग के दौरान शराब पीते देखा गया। इस वीडियो के बाद संबंधित ड्राइवर को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया। अन्य वीडियो में ड्राइवरों को सड़क किनारे बस रोककर शराब खरीदते और अपनी सीट पर लौटते हुए देखा गया। ये घटनाएं मुंबई के बांद्रा ईस्ट, अंधेरी और एक अज्ञात स्थान की हैं।

कुर्ला हादसे के बाद का वीडियो- Mumbai News

सूत्रों के अनुसार, बांद्रा ईस्ट का वीडियो 11 दिसंबर का है, जो कुर्ला बस दुर्घटना के दो दिन बाद शूट किया गया। हालांकि, इन वीडियो में नजर आने वाले ड्राइवरों पर BEST ने क्या कार्रवाई की है, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा- Mumbai News

ड्राइवरों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पर सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “कुर्ला हादसे में 6 लोगों की मौत और 43 लोगों के घायल होने के बावजूद BEST बस के ड्राइवर शराब पीकर ड्यूटी पर हैं।” इस पोस्ट के बाद से ड्राइवरों और BEST के प्रति जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

कर्मचारियों की छवि पर असर- Mumbai News

BEST कामगार सेना के अध्यक्ष सुहास सामंत ने कहा कि ये वायरल वीडियो BEST कर्मचारियों और उनकी छवि को खराब कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वेट-लीज्ड बस ड्राइवर, BEST के स्थायी कर्मचारियों की तरह सेवा नियमों का पालन नहीं करते हैं और सड़कों पर इस तरह की लापरवाही करते हैं।

ब्रेथलाइजर अनिवार्य करने का फैसला- Mumbai News

BEST के महाप्रबंधक अनिलकुमार डिग्गीकर ने बताया कि वेट-लीज्ड बस ऑपरेटरों के साथ बैठक कर ड्राइवरों की लापरवाही को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई है। इनमें ब्रेथलाइजर टेस्ट को अनिवार्य करना एक अहम कदम है, ताकि शराब के नशे में ड्राइविंग को रोका जा सके।

लापरवाही से हादसों का बढ़ता खतरा- Mumbai News

ड्राइवरों की गैर-जिम्मेदारी और नशे में ड्राइविंग ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुर्ला हादसे जैसी घटनाएं भविष्य में न हो, इसके लिए BEST को कड़े कदम उठाने और ड्राइवरों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।