नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त ऋषिकेश पवार को हिरासत में ले लिया है. उससे ड्रग्स केस में पूछताछ की जा रही है. एनसीबी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वो भी सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किया करता था. ऋषिकेश पवार 7 जनवरी से फरार चल रहा था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम उसके कई ठिकानों पर छापे मार चुकी थी, जिसके बाद उन्हें अब कामयाबी मिली.
ऋषिकेश पवार का नाम एक ड्रग्स पेडलर ने लिया था. जिसके बाद उसे एनसीबी ने समन भेज, उससे पूछताछ की थी. ड्रग पेडलर के अलावा सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत से भी जब एनसीबी ने पूछताछ की थी, तब उसने भी ऋषिकेश पवार का नाम लिया था.
ऋषिकेश पवार को अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा था, जिसके डर से उन्होंने पिछले दिनों अपने वकील के जरिए अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि, एनडीपीएस कोर्ट ने ऋषिकेश की जमानत याचिका खारिज कर दिया था, जिसके बाद एनसीबी ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी. एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक बयान में बताया था कि उनकी टीम ऋषिकेश पवार की तलाश में जुटी हुई है. उसने कुछ समय तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था, लेकिन 2018 में उसे अभिनेता द्वारा हटा दिया गया था.