बिजली का बिल जमा नहीं करने पर अब बड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर में विद्युत विभाग के 12 हजार उपभोक्ताओं ने पिछले करीब 2 सालों से एक बार भी बिल जमा नहीं किया है। अब इन उपभोक्ताओं के स्थाई रूप से कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो गई है। शहर में विद्युत निगम में सवा तीन लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। इसमें 12 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं। जिन्होंने पिछले 2 सालों से एक बार भी अपनी बिजली का बिल नहीं भरा है।
विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि 2 साल से बिल नहीं देने पर 12 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का काम शुरू हो चुका है। इन लोगों पर निगम का 10 करोड़ रुपए से अधिक का बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों इनको नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन इन्होंने नोटिस जारी होने के बावजूद भी बिल जमा नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कल से ही अभियान शुरू हो गया है। अगले करीब 20 दिनों में यह कार्रवाई पूरी की जाएगी।