भारत विरोध में चीन का हाल देखकर पाकिस्तान भी घबरा गया है. इसलिए अब उसने अमेरिका से गुहार लगाई है कि वह भारत के साथ उसके संबंधों को सामान्य करवाने में भूमिका निभाए. अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद खान ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि भारत उसके साथ शांति बहाली के लिए बातचीत करे, लेकिन इसके लिए अमेरिका को मदद करनी होगी. एक थिंक टैंक के प्रोग्राम में बोलते हुए असद ने कहा कि हम शांतिपूर्ण पड़ोस के लिए प्रतिबद्ध हैं, पर ऐसा माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत को भी उठानी होगी.
बता दें कि पिछले कुछ वक्त में ही पाकिस्तान की तरफ से बार-बार भारत से बातचीत की इच्छा जाहिर की गई है. प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी खुले तौर पर बातचीत की अपील कर चुके हैं. हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं हो सकतीं.