ठिठुरन भरी ठंड में यात्रियों को बसों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। आइएसबीटी पर मंगलवार को सुबह से सभी रूट के यात्री पहुंचे तो पलवल जाने वालों की संख्या अधिक थी। बस उपलब्ध नहीं होने के कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। किसान आंदोलन के कारण मथुरा होकर पलवल, दिल्ली की दिशा में यात्री नहीं जा पा रहे हैं। इस रूट के यात्रियों को खासी मुश्किल हो रही है। दिल्ली जाने वालों को मजबूरन एक्सप्रेस-वे पर अधिक पैसा खर्च कर सफर करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत मथुरा और पलवल के बीच के गंतव्य वालों को हो रही है। जो बसें आती हैं, उनमें क्षमता से दोगुनी सवारियां चढ़ जाती हैं। ये भी मथुरा नहीं दूसरे रूट से होकर जा रही हैं। ऐसे में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। लखनऊ, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, फीरोजाबाद, हाथरस सहित दूसरे रूट के लिए भी लंबे इंतजार के बाद बसें मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *