चुनाव प्रचार के लिहाज से आज शनिवार का दिन बेहद खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज दो चुनावी रैली हैं. एक बंगाल के खड़गपुर में और दूसरी असम के चबुआ में पीएम जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पहले खड़गपुर में जनसभा करेंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बंगाल के पुरुलिया में हुई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा था और मुख्यमंत्री पर बड़े आरोप भी लगाए थे. पीएम मोदी ने अपने भाषण में पुलवामा के आतंकी हमले और बाटला हाउस एनकाउंटर फैसले का भी जिक्र किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर के वक्त ममता दीदी ने क्या कहा था, ये कोई देशवासी नहीं भूलेगा. पीएम मोदी ने कहा था कि कोलकाता की ब्रिगेड रैली के बाद जो हुआ वो पूरा देश देख रहा है. 10 साल तक लोगों पर लाठियां चलवाने के बाद अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली दिख रही हैं, ये हारने का डर है.