पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा – बीते दो वर्षो में ओम बिरला जी ने ऐसे कई कदम उठाए है जिन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध किया है और उत्पादकता में वृद्धि की है। इससे कई ऐतिहासिक और जन समर्थक कानून पारित हुए है इन कार्यो के लिए ओम बिरला जी को बधाई।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में आगे कहा की ओम बिरला जी ने पहली बार चुने गए सांसद, युवा सांसदों और महिला सांसदों को सदन में बोलने का मौका दिए जाने पर विशेष बल दिया है। उन्होंने विभिन समितियों को भी मजबूत किया है जिनकी हमारे लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है।
गौरतलब है की हाल ही में ओम बिरला ने एक विशेष साक्षात्कार में बताया था की कोरोना संकट में भी सदन की उत्पादकता 122 फीसदी रही।