प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन भी गुजरात के लोगों को तोहफा देंगे। आज होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमि पूजन करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे। इस परियोजना को लेकर शहरी विकास मंत्रालय का दावा है कि दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद आम जनता को काफी फायदा होगा।
अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण में दो कॉरीडोर होंगे। दोनों की कुल लंबाई 28.25 किलोमीटर है। पहला कॉरिडोर मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक होगा। इस कॉरिडोर की लंबाई लगभग 22.83 किलोमीटर होगी। दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक होगा जिसकी लंबाई लगभग 5.41 किलोमीटर होगी।
सूरत मेट्रो रेल परियोजना की कुल लंबाई लगभग 40.35 किलोमीटर होगी। इस परियोजना में भी दो कॉरिडोर होंगे। पहले कॉरिडोर की लंबाई करीब 21.61 किलोमीटर है। इस कॉरिडोर में करीब 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और लगभग 15.14 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटिड है। दूसरे कॉरिडोर की लंबाई करीब 18.74 किलोमीटर है। यह कॉरिडोर पूरी तरह एलिवेटिड है। पहले कॉरिडोर में 20 स्टेशन हैं जबकि इस कॉरिडोर में 18 मेट्रो स्टेशनों है।