देश में शराब तस्करी का मामला आए दिन सामने आ रहे हैं। अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने शराब तस्करी के एक गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है, जो कि हैरान करने वाला है। पुलिस ने यहां पर शराब तस्करी के ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो पुलिस से बचने के लिए ऑन आर्मी ड्यूटी के स्टीकर लगे डीसीएम ट्रक से शराब की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि शराब की बड़ी खेप को हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था। उन्होंने पुलिस से बचने के लिए आर्मी के घोड़ों के आहार सप्लाई की एक फर्जी बिल्टी भी जो कि इन तस्करों के पास से बरामद हुई। दरअसल उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्करी पर सख्त नजर है। बॉर्डर पर चेकिंग भी बढ़ा दी गई है।
ऐसे में चंदौली की अलीनगर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि हरियाणा से एक डीसीएम ट्रक में भरकर शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर अलीनगर पुलिस और सर्विलांस टीम ने अपना जाल बिछाया और नेशनल हाईवे 2 से गुजर रहे इस ट्रक को पकड़ लिया। तस्करों की योजना के तहत ट्रक को एस्कॉर्ट करने के लिए एक स्विफ्ट डिजायर कार में दो तस्कर आगे आगे चल रहे थे, ताकि वह पुलिस की गतिविधियों की सूचना ट्रक चालक को दे सकें, लेकिन चंदौली पुलिस की तत्परता के चलते शराब तस्करों का यह गैंग हत्थे चढ़ गया।