पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन शुरू हो गया है। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। इसके साथ ही अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित होगा। इसी बीच स्पीकर ने सदस्यों को सलाह दी है कि मुख्यमंत्री के पास न आएं। उनसे सदन के बाहर मिलें। कोरोना को लेकर सदस्य नियमों का पालन करें और अपनी अपनी सीटों पर ही बैठें। 10 बजकर 40 मिनट पर सदन में शून्यकाल शुरू हो गया। इस दौरान विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के प्रश्न पर पीडब्ल्यूडी मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि नए समझौतों के तहत पंजाब के टोल प्लाजा पर एनजीओ को छूट मिलेगी। वहीं अकाली विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने शून्यकाल में किसान पिता पुत्र की खुदकुशी का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस मामले में सीएम और प्रदेश कांग्रेस प्रधान पर पर्चा दर्ज करने की मांग की।