बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया ‘का सीजन 3 जल्द ही आपकी स्क्रीन पर राज करने के लिए तैयार है! दरअसल ‘शार्क टैंक इंडिया’ के तीसरे सीज़न के लिए कैमरे ऑन हो चुके हैं यानी शो की शूटिंग शुरू हो गई है.

  • सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा गया है, “ लाइटस, कैमरा, शार्क, शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 की शूटिंग शुरू! हम पहले शेड्यूल के लिए शार्क्स अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और अमित जैन का स्वागत करते हैं.
  • वहीं स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ भी कॉम्प्लेक्स बिजनेस डिसकशन में ह्यूमर एड करते हुए एक बार फिर होस्ट का रोल निभाते नजर आएंगे.

ज्यादा खार्क के खुलासे और एक्साइटिंग अपडेट के लिए बने रहें! शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 जल्द ही Sony LIV पर स्ट्रीम होगा.”

शार्क टैंक इंडिया का सीजन-3 कब ऑनएयर होगा इसकी ऑफशियल तारीख अभी मेकर्स ने अनाउंस नहीं की है. बता दें कि 2 जनवरी को इसके दूसरे सीजन की शुरुआत की गई थी और 3 मार्च को ये खत्म हो गया था.

https://www.instagram.com/p/CxhgrKiIux1/?utm_source=ig_web_copy_link

शार्क टैंक इंडिया सीजन-3 के लिए क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
बता दें की शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 3 जून से शुरू हो गया था. इसका रजिस्ट्रेशन आप सोनी लिव पर करा सकते हैं. इसके लिए

  • सबसे पहले सोनी लिव ऐप डाउनलोड करें या फिर पर लॉग इन करें.
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और फिर 6 अंकों का कोड दर्ज करें.  
  • अब शो के नियम और शर्तों को एक्सेप्ट करते हुए सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अपना नाम, ईमेल और बाकी की पर्सनल डिटेल्स  के साथ ऑनलाइन प्रोफाइल बनाएं.
  • अब आपको अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देनी होगी, जिसमें बिजनेस की करंट सिचुएशन मार्केट कैटेगरी, जैसी जानकारी शामिल है.
  •  ये करने के बाद अपने बिजनेस के बारे में लीगल और फाइनेंशियल जानकारी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसी जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद के स्टेप में आपको पर्सनल जानकारी शेयर करनी होती है.अंत डिक्लेयरेशन को ध्यान से पढ़कर स​बमिट पर क्लिक कर दें. आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.