कश्मीर में आतंकियों ने हमला किया है। सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया है। यह हमला पजालपोरा बिजबेहाड़ा में हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। सूत्रों का कहना है कि आईईडी को एक वाहन के अंदर प्लांट किया गया था। जोकि सुरक्षाबलों के वाहनों के गुजरने के दौरान ब्लास्ट की गई। इस ब्लास्ट में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं इस कायराना हमले के बाद पजालपोरा इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।