Bharat Vritant

आने वाले दिनों में देश के कई अहम राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो गया है। जिसके कारण मौसम में खासा बदलाव देखने को मिलेगा। सोमवार सुबह तक लद्दाख, जम्मू- कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को एक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और पंजाब सहित कुछ उत्तरी मैदानी इलाकों में मंगलवार सुबह तक बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सोमवार से मंगलवार तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

भारतीय मौमस विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी छिटपुट बारिश का अनुमान है, जबकि उत्तर पश्चिमी भारत के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार तक ओलावृष्टि के आसार हैं। इन राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

आइएमडी के अनुसार राजस्थान में रविवार और सोमवार के मौसम में खासा बदलाव देखने को मिलेगा। जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, चुरू, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, हनुमानगढ़, नागौर, अलवर और श्रीगंगानगर के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।