तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले चार महीने से आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 मार्च, शुक्रवार को देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है। बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। किसान नेताओं ने कहा है कि भारत बंद में शामिल होने के लिए किसी से जबरदस्ती नहीं की जाएगी। किसान आंदोलनकारियों के भारत बंद को लेकर बंद किए दिल्ली के टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन को अब खोल दिया गया है। देश में भारत बंद का दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के कई जगहों पर देखने को मिला। लेकिन हरियाणा के बहादुरगढ़ और रेवाड़ी में भारत बंद का कुछ खासा असर नहीं दिखाई दिया। बहादुरगढ़ में बाजार खुले हुए हैं, सरकारी दफ्तरों में भी पूरी तरह से हाजरी है। वहीं इधर मेट्रो का संचालन भी सुचारू है, हालांकि रोडवेस की बस सेवा स्थगित की गई है और शहर में सड़कों पर बंद जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा। इसके अलावा मोहाली एयरपोर्ट पर कुछ मरीजों को रोकने से माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया है। माहौल को देखते हुए एसएचओ वहां पहुंच गए हैं। भारत बंद के चलते पंजाब में किसान आंदोलनकारियों ने अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। पंजाब के किसान मजदूर संघर्ष ने अमृतसर में रेलवे ट्रैक को बाधित किया। बीते करीब चार महीनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों के ‘भारत बंद’ के आह्वान के तहत शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने पंजाब और हरियाणा में 32 स्थानों पर रेल पटरियों को अवरूद्ध कर दिया, जिससे रेल यातायात बाधित हुआ। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के कारण चार शताब्दी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 31 अन्य ट्रेनें रुकी हुई हैं। जिन 32 स्थानों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है, वे दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर रेलखंड के अंतर्गत आते हैं।