Bharat Vritant

देश की राजधानी में हुई दो कारों की टक्कर में एक 22 साल के युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना द्वारका इलाके की बताई जा रही है. आमने सामने की टक्कर के बाद यह हादसा हुआ. मृतक की शिनाख्त आकाश राना के रूप में की गई है जबकि उसका मित्र राहुल राणा गंभीर रूप से घायल हो गया है. दोनों एक इंश्योरेंस कंपनी के लिए काम करते थे. ऑफिस पार्टी अटेंड कर के वे घर के लिए निकले थे. रात करीब एक बजे पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि एक मर्सडीज और फोर्ड फीगो आपस में भिड़े हैं. मर्सडीज का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. यह वाहन झारखंड के रहने वाले अजय कुमार सिंह के नाम रजिस्टर्ड है.

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें आईपीसी की कई धाराएं लगाई गई हैं. 304ए (लापरवाही में मौत होना) मुख्य है. अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर रही है. उम्मीद है कि इससे आरोपी के बारे में पता चल जाएगा. दोनों घायल फीगो कार में ही सवार थे. अब पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन लोगों की स्पीड कितनी थी. क्योंकि अक्सर रात को इस इलाके में सड़क सूनसान रहती है. जिसमें लोग तेज रफ्तार से कार लेकर निकलते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस देर रात तक कई इलाकों में नाके आदि भी लगाती है. ऐसे में मुख्य मार्गों पर गति को नियंत्रित किया जाता है. जहां यह दुर्घटना हुई वहां कोई मौजूद नहीं था. हालांकि, पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश कर रही है. पुलिस को सीसीटीवी फूटेस से सबसे ज्यादा उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *