BHARAT VRITANT

Uttar Pradesh News लखनऊ के रिंग रोड स्थित एक सिनेमा हॉल में ‘पुष्पा-2’ के शो के दौरान हूटिंग रोकने पर विवाद हो गया। इस दौरान गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं हुईं, जिससे हॉल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शो के दौरान हंगामा, महिलाएं और बच्चे घायल- Uttar Pradesh News

विन मल्टीप्लेक्स में रात के समय ‘पुष्पा-2’ का शो चल रहा था। कुछ लोग हूटिंग करने लगे, जिसे रोकने पर मारपीट शुरू हो गई। झगड़े के दौरान लात-घूंसे चले और भगदड़ जैसे हालात बन गए, जिससे महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।

मैनेजर की शिकायत पर हुई कार्रवाई- Uttar Pradesh News

घटना की सूचना मिलने पर विकास नगर पुलिस मौके पर पहुंची। सिनेमा हॉल के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और शांति भंग का मामला दर्ज किया।

आरोपियों की पहचान- Uttar Pradesh News

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विशाल, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तपथ पाल, अरसलान, और नूरुद्दीन के रूप में हुई है। ये सभी 18 से 24 साल के मजदूर हैं और यूपी के अलग-अलग जिलों से लखनऊ में आकर काम कर रहे थे।

हंगामे के बाद फिर शुरू हुई मूवी- Uttar Pradesh News

पुलिस ने हॉल में हालात काबू में किए, जिसके बाद फिल्म का शो दोबारा शुरू किया गया। हंगामे के कारण दर्शकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।