BHARAT VRITANT

Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल बाद शिव मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। मंदिर को साफ-सफाई के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, और पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया। इस ऐतिहासिक मौके पर “हर-हर महादेव” के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। यह मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर के पास, नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में स्थित है।

46 साल से बंद था मंदिर- Uttar Pradesh News

संभल प्रशासन ने 46 साल बाद इस मंदिर के दरवाजे खुलवाए। यह मंदिर 1978 में हुई हिंसा के बाद से बंद था। मंदिर के शिवलिंग और मूर्तियों को पुलिसकर्मियों ने खुद साफ किया। नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने दावा किया कि 1978 के बाद पहली बार मंदिर खोला गया है।

प्रशासन की कार्रवाई और बयान- Uttar Pradesh News

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान उन्हें यह मंदिर मिला, जो 1978 से बंद था। उन्होंने कहा, “मंदिर को खोल दिया गया है, साफ-सफाई हो चुकी है और अतिक्रमण हटाया जाएगा।”
एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि मंदिर के सामने खुदाई के दौरान एक प्राचीन कुआं भी मिला है।

संभल में हिंसा का इतिहास- Uttar Pradesh News

1978 में मंदिर के आसपास हिंसा हुई थी, जिसके बाद मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए। हाल ही में हिंदू पक्ष ने अदालत में याचिका दायर की, जिसमें दावा किया गया कि शाही मस्जिद की जमीन पहले मंदिर की थी। अदालत ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया, लेकिन सर्वे के दौरान भारी विरोध और हिंसा हुई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई।

पुन: खुला मंदिर बना चर्चा का केंद्र- Uttar Pradesh News

मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे माहौल धार्मिक उल्लास से भर गया है।