उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिहा में कच्ची दीवार गिरने से 6 वर्षीय मासूम समेत दो की दबकर मौत हो गई। बुआ अपने भतीजे के साथ छप्परनुमा घर में सो रही थी। तभी अचानक छप्पर के साथ कच्ची दीवाल भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में दोनों दब गए। जिससे बुआ व भतीजे की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।