उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में मौसम के उतार-चढ़ाव से वायरल बुखार लगातार बढ़ रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों में वायरल बुखार के मरीजों की कतार लगी हुई है। वायरल बुखार होने पर यह तीन से पांच दिन में दवा लेने पर ठीक हो जाता है,वर्तमान में वायरल बुखार ने बच्चों से लेकर बड़ों तक को जकड़ रखा है। घर-घर में बुखार पीड़ित हैं। एसबीडी जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह आठ बजते ही मरीजों की लाइन लग रही है। लेकिन इन दिनों वायरल बुखार के लक्षण दिखाई देेने पर अधिकांश लोग इसे डेंगू समझने लगे हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. बीएस सोढ़ी और डॉ. अंशुल गुप्ता ने बताया कि इन दिनों वायरल बुखार चल रहा है। इसमें लोग न घबराएं। यह तीन से पांच दिन में नियमित दवा खाने पर ठीक हो जा रहा है। अपंजीकृत डॉक्टरों के चक्कर में न पड़ें और अस्पतालों में पहुंचकर दिखाएं।