उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से टिहरी के डोबरा-चांठी पुल से घूमने आए पर्यटकों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। जिसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर किया गया। लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी तीन लोगों की हालत डॉक्टरों ने खतरे बाहर बताई है।
सोमवार रात करीब 10.30 बजे डोबरा-चांठी पुल घूमने के बाद वापस धनोल्टी जा रही कार गहरी खाई में जा गिरी। एसडीएम सदर पीआर चौहान ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।