Bharat Vritant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान ने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को लगता है कि अगर भारत इसी तरह मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पर जोर देता रहा तो द्विपक्षीय व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है. बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी संसद से कहा है कि भारत में हाल में शुरू किया गया ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में खड़ी होने वाली चुनौतियों का प्रतीक बन गया है.

पीएम मोदी लगातार मेक इन इंडिया पर जोर दे रहे हैं और आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान कर रहे हैं. पीएम मोदी की इन नीतियों से जो बाइडेन को चिंता हो रही है. यूएसटीआर की कांग्रेस को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है भारत का बड़ा बाजार, आर्थिक वृद्धि और विकास की ओर अग्रसर उसकी अर्थव्यवस्था जहां उसे अमेरिकी निर्यातकों के लिए आवश्यक बाजार बनाती है. वहीं दूसरी तरफ भारत में सामान्य तौर पर व्यापार पर प्रतिबंध लगाने वाली नीतियों के चलते द्विपक्षीय व्यापार संभावनाओं को कम किया है. भारत में हाल में आयात के विकल्प के तौर पर शुरू किये गये ‘मेक इन इंडिया’ अभियान ने द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के समक्ष चुनौतियों को बढ़ा दिया है.

अमेरिका ने 5 जून 2019 से सामन्यीकृत तरजीही प्रणाली कार्यक्रम के तहत भारत की पात्रता को समाप्त कर दिया था. अमेरिका ने यह कदम जीएसपी बाजार पहुंच मानदंड के मामले में भारत के अनुपालन पात्रता को लेकर उठी चिंताओं की समीक्षा के बाद उठाया. जीएसपी के तहत भारत को मिलने वाले व्यापार लाभ निलंबित कर दिये जाने के बाद से ही अमेरिका और भारत 2019 से तार्किक बाजार पहुंच पैकेज पर काम करने में जुटे हुये हैं. वर्ष 2020 में भी यह काम जारी रहा. इस बातचीत में अमेरिका का उद्देश्य भारत में कई तरह की गैर- शुल्कीय बाधाओं को दूर करना, विभिन्न शुल्कों में लक्षित कमी लाना और भारत में अमेरिकी उत्पादों के लिये बाजार पहुंच में सुधार लाना शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *