BHARAT VRITANT

PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की और पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी।

मुंबई हमलों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग– PM Modi

बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने 26/11 मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी देने की घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान को मुंबई हमलों के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाना चाहिए।

आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रतिबद्धता– PM Modi

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM Modi ने ट्रंप को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह एकजुट हैं। दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलों को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की जरूरत है।

आतंकी संगठनों पर सख्त रुखPM Modi

संयुक्त बयान में अल-कायदा, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई गई। ट्रंप और मोदी ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक खतरा है और इसे जड़ से खत्म करना जरूरी है।

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी– PM Modi

राष्ट्रपति ट्रंप और PM Modi ने पाकिस्तान से मांग की कि वह अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियों को समर्थन देना बंद करे और 26/11 तथा पठानकोट हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाए।

26/11 हमला: जब दहल उठा था भारतPM Modi

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई पर हमला किया था, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी। इस हमले ने भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया था। अब अमेरिका द्वारा तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मंजूरी भारत की आतंकवाद विरोधी मुहिम के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है।